akhilesh yadav, mulayam singh yadav, shivpal yadav, amar singhनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में चल रहे सपा राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है. इस अधिवेशन में शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया और अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है . यह अधिवेशन रामगोपाल यादव की तरफ से बुलाया गया था.

जो पद अभी तक मुलायम सिंह के पास था यानि की राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद, अब उस पद को अखिलेश यादव को सौप दिया गया है. वही मुलायम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का रहनुमा और संरक्षक करार दिया गया है.

कल तक लग रहा था की समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक है लेकिन आज हुए इस अधिवेशन में समाजवादी पार्टी के आंतरिक समीकरण ही बदल कर रख दिए गये है. नये साल पर अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद दिया जाना समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा फैसला है.

इस फेर बदलकर को देखते हुए अखिलेश यादव ने कहा की अगर हमारी पार्टी की सरकार फिर से बनती है तो सबसे जादा ख़ुशी उनके पिता और पार्टी के रहनुमा मुलायम सिंह यादव को होगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here