akhilesh yadav announce to fought loksabha elections

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने लखनऊ में मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि, 2019 में मैं जरूर लोकसभा चुनाव लडूंगा. इस बात से साफ है कि अखिलेश अब केंद्र की राजनीति की ओर बढ़ने का प्‍लान कर चुके हैं. बता दें, हाल ही में अखिलेश ने मायावती के साथ गठबंधन करके यूपी में एक नया राजनीतिक समीकरण तैयार कर दिया है.

अखिलेश ने कैराना और नूरपुर उपचुनाव में VVPAT के खराब होने पर कहा, इस चुनाव में बड़े पैमाने पर शिकायतें आई हैं. सुबह से ही शिकायतें आने लगी. VVPAT को लेकर तमाम शिकायतें आईं. इस तरह की बातों से संदेह पैदा हो रहा है. इससे मशीनों पर भरोसा नहीं रहा. आम लोगों का मशीनों पर भरोसा टूटा है.’

अखिलेश ने कहा, ‘मैं समझता हूं मशीनों से मतदान होना लोकतंत्र को खतरा पैदा करेगा. इस लिए हमारी मांग है कि आने वाले जो भी चुनाव हों वो बैलेट पेपर से होने चाहिए. बैलेट पेपर से चुनाव होने पर लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा.’

लखनऊ में सरकारी बंगला खाली करने पर अखि‍लेश ने कहा, ‘घर हम खाली करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें समय चाहिए. क्‍योंकि लखनऊ में नेताजी के पास भी घर नहीं है, न ही मेरे पास घर है. हां, घर वाले मामले से एक फायदा जरूर हुआ कि अब हम घर बनवाने लगे.’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here