अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी महाराज की मृत्यु अत्यंत दुखद- रेवती रमण सिंह प्रयागराज 21 सितंबर। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने महंत नरेन्द्र गिरी की मृत्यु पर शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अचानक उनका यह संसार छोड़ कर चले जाना अत्यंत पीड़ादायक हैं क्योंकि महंत के साथ वो एक अच्छे समाजिक व्यक्ति थें। लोगों की मदद करते रहते थे जो उनके शरण में गया।

सांसद ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बनने के बाद अखाड़ा परिषद को ऊचाई पर पहुचाने का काम किया ।उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला को भव्यता प्रदान करने में महंत नरेन्द्र गिरी का योगदान हमेशा सराहनीय रहा है। विधायक उज्जवल रमण सिंह ने महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि साधु समाज के साथ देश विदेश के लाखों लोग जो बांधवा के लेटे हनुमानजी से जुड़े हैं उनका सीधे संवाद नरेन्द्र महाराज से था वो अत्यंत दुखी हैंउन्होंने कहा कि भगवान जी उनके सभी अनुयायियों को इस कठिन समय में बल प्रदान करें।

पूर्व पार्षद सपा जिला उपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने कहा कि बाघम्बरी गद्दी मठ के महंत नरेन्द्र गिरि महाराज का दुखद अंत बहुत ही दुखदायी हैं ।उन्होंने कहा कि बाघम्बरी मठ मेरे सभासदी क्षेत्र में आता था महाराज जी के निर्देशन में मठ को बढ़ते हुए देखा है उनके निधन से मठ के साथ हम स्थानीय लोगों की अपूरणीय क्षति हुई हैं

Adv from Sponsors