नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने गोमांस (बीफ) और गोहत्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. दीवान अली खान ने कहा कि देश भर में गोमांस और गोहत्या को कानूनी तौर पर बैन कर देना चाहिए.
इतना ही नही दरगाह के 805वां सालाना उर्स के मौके पर दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा – मैं ऐलान करता हूं, मै और मेरा परिवार गोमांस का सेवन नही करेगा.
साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से भी गोमांस न खाने की अपील की है. उन्होंने मुस्लिक समुदाय को संकेत करते हुएं कहा इससे दो समुदायों के बीच नफरत जन्म रही है. ऐसे में देश में शांति के लिए इस हत्या पर प्रतिबंध लगाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी तरह का जानवर नहीं काटा जाना चाहिए.
सैयद जैनुल ने कहा कि गाय सिर्फ एक जानवर नहीं है बल्कि हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है. गाय और उसके वंश को बचाना चाहिए. साथ ही गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए.
दरगाह दीवान सैयद जैनुल ने तीन तलाक पर भी सवाल उठाते हुएं कहा- तीन तलाक इस्लाम विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को सम्मान दिया गया है. ऐसे में शरियत का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और तीन तलाक के नाम पर महिलाओं का उत्पीड़न नहीं करना चाहिए.