नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : एयर इंडिया एयरलाइन्स ने सीनियर सिटीजन्स के लिए एक बेहतरीन और खास स्कीम लेकर आया हैं. इस स्कीम के तहत अब सीनियर सिटिजन्स को फ्लाइट के फेयर में 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
इतना ही नहीं एयर इंडिया ने अपने पुराने स्कीम में भी सीनियर सिटीजन्शीप के उम्र को लेकर बदलाव किये हैं नए स्कीम के सीनियर सिटीजन्शीप का उम्र 60 साल कर दिया है, जबकि पहले 63 साल था. और जो भारत का हो और स्थाई रूप से देश में रहता हो.
खबरों के मुताबिक ये स्कीम इकनॉमी क्लास के लिए लाई गई है. इसके में के तहत यात्रा करने के लिए सीनियर सिटीजन्स को अपनी पहचान के लिए आईडी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या अधिकृत सीनियर सिटीजन कार्ड साथ लेकर जाना होगा. ध्यान रहे ये स्कीम सिर्फ घरेलू सफर पर मान्य होगा.
Adv from Sponsors