बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मीका सिंह के घर के बाहर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और गो बैक पाकिस्तान के नारे लगाए. जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी है.
मीका सिंह की दोस्त और वक़ील फाल्गुनी ब्रह्म भट्ट का कहना है कि आज उनके घर के सामने आंदोलन करने वाली संस्था फर्जी है. ये वो संस्था नहीं है जिसने मीका के पाकिस्तान में गाने के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया था. फाल्गुनी का कहना है कि फ़र्ज़ी संस्था आंदोलन कर रही है. ये सब प्रदर्शनकारी मीका सिंह को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ सवी सिद्धू मीका सिंह के समर्थन में उतर आये हैं. आपको बता दें कि ये वही सवी सिद्धू है जिन्हें जब बॉलीवुड में काम नही मिल रहा था, तब मालाड इलाके में वॉचमैन की नौकरी करते थे, इनका कहना है कि उस वक्त मीका सिंह ने इनकी मदद किया था इसलिए उनका समर्थन कर रहे है.
गौरतलब है कि बीते दिनों सिंगर मीका सिंह ने पाकिस्तान के एक इवेंट में गाना गाया था. जिसके बाद से भारत में उनका लगातार विरोध हो रहा है. इससे पहले, द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाई (एफडब्ल्यूआईसीई) ने गायक मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह पर भारत में किसी भी प्रकार के परफॉर्मेस, रिकॉर्डिग, प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग पर ‘हमेशा के लिए’ बैन लगा दिया था.