नई दिल्ली। सुबह की रौशनी के साथ योगी सरकार में पहले बगावती बोल सुनाई दिए। प्रदेश के कबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार के खिलाफ बागी तेवर दिखाने शुरू किए। बात बढ़ती और विवाद होता, उससे पहले ही सीएम योगी ने मामले को अपने हिसाब से हैंडल कर लिया।
गाजीपुर के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की। और धरना देने का एलान किया था। दिल्ली से लौटे सीएम योगी से मुलाकात के बाद मंत्री राजभर ने के बोलों में नरमी आ गई। राजभर का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
यूपी के पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग कल्याण मंत्री राजभर ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के सामने 19 मुद्दे उठाए थे, सीएम योगी ने 17 को स्वीकार भी कर लिया। उनके आश्वासन पर मैंने इस्तीफे की बात वापस ले ली है।उन्होंने बताया कि मैंने कल से धरना देने का इरादा भी छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा ना मानी गई दो मांगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि योगी ने इन मांगों के बारे में बाद में विचार करने को कहा है।