भारतीय टीम को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने अपना सियासी डेब्यू कर लिया है. बीजेपी ने उन्हें राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट सेअपना उमीदवार बनाया हैं, जिसके लिए उन्होंने अपना पर्चा भरा. इस बीच उनके ही एक साथी ने भी राजनीति में आने का इशारा कर दिया है.
गौतम के पुराने टीम मेट और टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी आगे जाकर राजनीति ज्वाइन करने के संकेत दिए हैं. दरअसल उन्होंने बुधवार को गुजरात के वड़ोदरा में मतदान करने के बात पत्रकारों से बातचीत में ऐसे संकेत दिए हैं.
मतदान करने के बाद इरफ़ान पठान ने कहा कि मैंने देश के लिए क्रिकेट खेला है और अगर वक्त की मांग रही तो जरूर देश की सेवा करूंगा.इसके अलावा इरफान पठान ने गौतम गंभीर को भाजपा ज्वाइन करने के लिए बधाई दी. इरफान ने वोट देने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी इंक्ड फिंगर की तस्वीर भी शेयर की.
वहीँ दूसरी तरफ गंभीर ने कहा है कि वो साफ मन से राजनीती करना चाहते हैं. नामांकन के बाद रोड शो के दौरान कहा कि- मैं देश के लिए अपनी भागीदारी देना चहता हूं. प्रधानमंत्री ने जो 5 सालों में किया है मैं उसे आगे ले जाना चाहता हूं. मैं साफ मन से काम करने की पूरी कोशिश करूंगा.