दिल्ली और हरयाणा में महज़ बीस दिन के अंदर ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन हत्याओं को अंजाम देने वाले एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी में हुई मुठभेड़ के बाद काबू किया। मुठभेड़ के बाद पकडे गए अपराधियों पर तीन मर्डर और दो लूट के मामले दर्ज थे और दोनों कई महीनों से वॉन्टेड थे। इस गैंग ने तीनों मर्डर महज 20 दिनों के भीतर किए हैं। गिरफ्तार शूटरों पास से चार आधुनिक हथियार, नौ कारतूस और एक बाइक रिकवर हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों रोहित और रवि हरियाणा के कुख्यात गैंग रेश सेठी-राजू बसोडी गैंग के शार्प शूटर हैं। दोनों तब पकडे गए जब ये एक और व्यवसाई कि हत्या के फ़िराक में निकले थे। दोनों में से रवि कुख्यात शूटर रहा है जो पहले से हत्या और लूट की वारदात में वॉन्टेड था। रवि कि गिरफ्तारी के लिए पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था। वह परोल जंप कर फरार चल रहा था। रोहित भी झज्जर में हुए एक हत्या का आरोपी है जो फरार चल रहा था।
जब दिल्ली पुलिस कि स्पेशल सेल दोनों के घेराबंदी के लिए पहुंची थी तो इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया था। जिसके बाद पुलिस कि जवाबी कार्यवाही के बाद दोनों पकडे गए। दिल्ली के पॉश रोहिणी इलाके के सेक्टर-24 में जब अचानक गोलियां चलने लगी तो इलाके के लोग दशहत में आ गए थे। बदमाशों कि फायरिंग में एएसआई सुरेंद्र बाल-बाल बचे थे। दोनों से एक ऑटोमैटिक पिस्टल और तीन देसी पिस्टल बरामद हुई। दोनों जिस बाइक में सवार होकर आ रहे थे, वो मौर्य एनक्लेव से चोरी की गई थी। दोनों पूछताछ में बताया कि वह पिछले दो महीने के दौरान तीन मर्डर और दो लूट की वारदात में शामिल रहे हैं।