आम आदमी पार्टी में नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है. आशिष खेतान ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि बीते दिनों आप के नेता और पेशे से पत्रकार आशुतोष ने इस्तीफा दिया था. और अब आशिष खेतान का इस्तीफा. अपने आप में आम आदमी पार्टी के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करता है. खेतान डायलाग कमीशन के उपाध्यक्ष थे. खेतान नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़़ना चाहते थे. लेकिन पार्टी किसी पंजाबी चेहरे को उस सीट से उतारना चाहती थी. इसलिए आशिष खेतान ने इस्तीफा दिया है. लेकिन खेतान के करीबियों का कहना है कि, खेतान कानून की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.
सूत्रों के मुताबिक हमें यह भी पता लगा है कि आप के सयोंजक अरविंद केजरीवाल आशिष खेतान को मनाने में जुटे है. केजरीवाल का कहना है कि खेतान पार्टी से इस्तीफा न दे और कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपनी पढाई पूरी कर ले. इसके बाद जब इनकी पढाई पूरी हो जाए तब वो वापस आकर पार्टी में दुबारा शामिल हो जाए.
आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा को खेतान की जगह उतारने की पेशकश की थी. इस बात की पुष्टि मेहरा ने खुद की लेकिन निजी कारणों से मेहरा चुनाव नहीं लड़े थे. पहले आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चढ्ढा को इस सीट से लड़ने के लिए कहा गया था पर उन्होंने दक्षिण दिल्ली से लड़ना पसंद किया, पिछले चुनाव में नई दिल्ली सीट पर खेतान २.९ लाख सीटे मिली थी लेकिन वो भाजपा के मिनाक्षी लेखी से १.६ लाख वोटो से हारे थे.