पाक के नापाक हरकत को देखते हुए भारत ने अपने जल, थल और वायु तीनों सेना को है अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर टैंक की गतिविधयां बढ़ा दी है तो भारत ने भी अपने नौसेना को अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा गुजरात में कच्छ के उस पार टैंक रेजिमेंट की गतिविधियों के मद्देनजर भारतीय नौसेना ने गुजरात में पोरबंदर बंदरगाह की सुरक्षा बढ़ा दी है। भारतीय नौसेना ने पोरबंदर की सुरक्षा के लिए आठ छोटे युद्धपोत तैनात किए गए हैं। पोरबंदर में पर्यटकों के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा दर्शन बंद कर दिया गया है। वहीँ कोस्ट गार्ड ने भी समंदरी सीमा में निगरानी तेज़ कर दी है।
सूत्रों की मानें तो ख़ुफ़िया एजेंसियों ने ये इनपुट दिया है की जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी फौज का जमावड़ा शुरू हो गया है। कई ऐसे लोग भी सीमा के आस पास देखे गए हैं जो आतंकी हो सकते हैं। पाकिस्तानी फौज की बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) की तीन बटालियनों को छह सेक्टरों में तैनात किया गया है।
रक्षा मंत्रालय सूत्रों की मानें तो, एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान ने गुजरात में कच्छ के उस पार टैंकों का जमावड़ा बढ़ाया है। इनपुट है की कच्छ के वीघाकोट सरहद से आधा किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स की हलचल बढ़ी है। भारतीय सैन्य सुरक्षा एजंसियां इन हालातों पर नजर रखे हुए हैं। भारत की समुद्री सीमा खडाऊ बंदरगाह, पाईक्रिक और नवलखी सहित इलाकों में विशेष हाईअलर्ट है।
सीमावर्ती गांवों में जवानों की तैनाती की जा रही है। सामान्य दिनों में खाली रहने वाले वॉच टावर पर मरीन एजंसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पोरबंदर के गोसा से मियाणी तक के क्षेत्र में 11 संवेदनशील जगहें हैं। इन जगहों पर अलर्ट हैं। पोरबंदर शहर पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से 281 नॉटिकल मील दूर है। पोरबंदर में तैनात किए गए नौसेना को जहाजों के इर्द-गिर्द गुजरात मैरिटाइम बोर्ड ने फिशरीज गार्ड को तैनात किया है। जांच-कागजात के बिना मछुआरों को समुद्र जाने की इजाजत किसी हाल में नहीं देने का निर्देश है।
वहीँ पाकिस्तानी फ़ौज ने भी नियंत्रण रेखा और सीमा पर पाकिस्तान फौज की गतिविधियों के मद्देनजर भी सेना ने तैयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर एयर डिफेंस सिस्टम, आर्टिलरी और मोटार्र की तैनाती बढ़ाने की खबरें हैं। राजौरी के सामने बैट की 643 मुजाहिद बटालियन तैनात कर दिया है। इसके अलावा पुंछ, राजौरी, उरी, मेंढर, कृष्णा घाटी और बिम्बर गली में बैट की 801, 701, 656 मुजाहिद बटालियन को तैनात किया गया है। लीपा लॉन्च पैड पर आतंकियों और बैट के कमांडो देखे गए हैं। लीपा लॉन्च पैड जम्मू-कश्मीर के तंगधार और उरी सेक्टर के सामने पड़ता है।