उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ इलाके में कुछ ऐसा हुआ जिसे हमने सिर्फ कहानियों में ही सुनी होगी. जी हां, इस बार पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किन है लेकिन कुछ कहानियां कभी-कभार असल जिंदगी में सच साबित हो जाती है. ऐसा ही कुछ अलीगढ़ के एक ग्रामीण के साथ हुआ है. बता दें कि यहां एक ग्रामीण अपनी मौत के 5 घंटे बाद फिर से जिंदा हो गया.
आ रही खबरों के मुताबिक अलीगढ़ के अतरौली में किरथल गांव निवासी रामकिशोर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. बताया जा रहा है कि मौत होने से पहले रामकिशोर की हालत एकदम ठीक-ठाक थी लेकिन अचानक उनकी मौत से उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा. रामकिशोर की मौत के बाद रिश्तेदारों को खबर कर दी गई और घर पर लोगों का हुजूम जमा होने लगा.
उसके बाद परिवार वालों ने रामकिशोर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी, लेकिन इस दौरान मृतक के शरीर में हलचल देखी गई. इसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए, तभी अचानक रामकिशोर उठकर बैठ गए और कहा कि अब वह एकदम ठीक हैं, गलती से मुझे ले गए थे, अब वापस भेज दिया.
ये भी पढ़ें: पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के लिए सरकार आज ला सकती है अध्यादेश
रामकिशोर सिंह को बोलते देख सबकी हवा टाईट हो गई और वहां का पूरा माहौल ही बदल गया. पहले जो लोग फूट-फूटकर रो रहे थे अब खुशी और चकित होकर झूमने लगे. आस-पास के इलाके में जिसने भी यह खबर सुनी सीधे रामकिशोर के घर आ पहुंचा.
ऐसे में कई लोग मौत के उन 5 घंटों के बारे में जानना चाहते थे और कुछ लोगों को तो इस घटना पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. इन दिनों यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
लोगों ने जब रामकिशोर से पूछा कि उन्हें 5 घंटों के बारे में क्या पता है तो उन्होंने कहा कि ज्यादा याद नहीं है लेकिन जहां गया था वहा एक बैठक चल रही थी और कुछ दाढ़ी वाले महात्मा अपने प्रमुख से बारी-बारी बातें कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस दौरान सबसे बुजुर्ग महात्मा ने उनके बारे में कई सवाल किए और पूछा कि इसे क्यों लाए हो, इसे ले जाओ, अभी समय है.
रामकिशन ने बताया कि इसके तुरंत बाद उन्हें एक धक्का सा लगा और जब आंखें खुली तो घर पर रोते-बिलखते परिवार वालों को देखा.