पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर मसले को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान देकर अपने लिए वैश्विक पटल पर चर्चा के बाजार की सक्रियता को बढ़ा लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर मत दीजिए. उससे खुद के तो 4 सूबे संभल नहीं रहे है.
बिट्रेन के संसद में मौजूद छोत्रों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने ये उक्त बायन दिया है. उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि आप कश्मीर को एक अलग मुल्क के रुप में तब्दील कर दीजिए. जिससे वहां अमन, चैन और शांति बनी रहे.
वहां पर आए-दिन खुनी खेल चलता रहता है. रोज वहां पर लोग मरते रहते हैं. मरने वाला किसी भी समुदाय का क्यों न हो ये बहुत दुख पहुंचाता.
बता दें , कि इससे पहले भी उन्होंने इसी साल अप्रेल के महीने में कश्मीर मसले को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर की मौजूदा स्थिति बहुत चिंताजनक और भयानक है. दमनकारी शक्तियां वहां की आवाम की अवाज को दबाने के लिए निहत्थे निर्देश लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं. हैरान हूं कि यूएन और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं क्या कर रही है.
अफरीदी के इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों ने भी अपनी सक्रियता का परिचय दिया. बता दें कि पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने अफरीदी के बयान को लेकर कहा कि हम ऐसे लोगों को ज्यादा अहमियत आखिर क्यों देते हैं.
वहीं, विराट कोहली ने भी अफरीदी को कड़ारा जबाव देते हुए कहा कि आप हमेशा वहीं कहते है. जो देश के हित में होता है. उसी प्रकार से मेरे हित मेरे देश के फायदे में निहित हैं. यदि कोई इसका विरोध करता है तो निशित रुप में इसका समर्थन नहीं करुंगा. किसी खास मुद्दे पर कुछ कहना किसी की नीजि राय हो सकती है. जब-जब मुझे इस बारे में मुझे इसकी जानकारी नहीं होती. मैं उसमे शामिल नहीं होता. वैसे निश्चत रुप से आपकी प्राथमिकता हमेशा आपका अपना देश ही होता है.