देश के कई राज्यों में अनलॉक प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। इसके बाद से कई जगहों भीड़ की फोटोज ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच केंद्र ने राज्यों को लॉकडाउन में ढील देने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।
केंद्र ने राज्यों को 5 सूत्रीय फॉर्मूले को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और वैक्सीनेशन शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरीज को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आज के हालात में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा हथियार है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति में बदलाव होता रहता है, यानी लहर देखने को मिलती हैं। ऐसे में इलाज करा रहे मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी या फिर संक्रमण दर में वृद्धि के शुरुआती संकेत पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। छोटी जगहों पर भी मामलों में आई तेजी का ध्यान रखा जाए. अगर कहीं कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी जाती है तो तत्काल उचित कदम उठाए जाएं।