जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए फिदायीन हमले के बाद देशवाशियों में आक्रोश बना हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आये हैं.  ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान कश्मीरी छात्रों का समर्थन में उतर आई हैं.उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कश्मीरी छात्रों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा की है. ध्यान देने वाली बात ये है कि सोनी राजदान खुद एक कश्मीरी पंडित हैं

 
सोनी राजदान ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैं उन सभी कश्मीरी छात्रों और उन लोगों से कहना चाहती हूं, जो हिंसा से पीड़ित हैं.. यह वो नहीं हैं. ये आतंकवादी नहीं हैं”. इससे पहले भी सोनी राजदान ने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा लेकर एक ट्वीट किया था. उनका कहना था कि “मेरे प्यारे भारत.. हम आहत हैं, स्तब्ध हैं और हम शोक मना रहे हैं. गरिमा के साथ उन लोगों से नफरत न करें, जो हिंसा के अपराधी नहीं हैं. कृपया उन्हें वो बनने से बचाएं, जिनसे हम नफरत करते हैं. कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखें.” वहीं कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर उच्चतम न्यायालय ने भी कड़े निर्देश जारी किये हैं. 
 
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. जिसके बाद देशवाशियों में पाकिस्तान के प्रति जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा था. साथ ही जैश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी. 
वहीं इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को इसका बदला लेने के लिए खुली छूट दे दी गई है. साथ ही भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान को अलग थलग करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा ख़त्म करने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान से होने वाले व्यापर पर भी रोक लगा दी है. जिससे पाकिस्तान में चीजों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 
Adv from Sponsors