नई दिल्ली: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की पार्किंग में ‘बम’ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पार्किंग में बम मिलने की खबर से पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. यह बम सड़क किनारे एक गड्ढे में पाया गया है. बम मिलने के बाद अब कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
यह वाकया मंगलवार दोपहर का है जब हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में बैरागी पार्किंग में बम नुमा वस्तु मिलने पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया।
जिस जगह बम मिला वहां पार्किंग में करीब एक लाख कांवड़िएं और करीब 20 हजार से अधिक डाक कांवड़ के वाहन खड़े हुए हैं।
कनखल थाने के अंतर्गत बैरागी कैंप की पार्किंग के निकास द्वार के पास एक ढाबे में रखी कुर्सी के नीचे किसी ने संदिग्ध वस्तु को देखा। रॉकेट बमनुमा यह वस्तु देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर जिलाधिकारी दीपक रावत व एसएसपी कृष्ण कुमार वीके भी मौके पर पहुंचे। इस क्षेत्र को पुलिस ने घेर लिया। साथ ही डॉग स्क्वॉयड को मौके पर बुलाया गया। डॉग स्क्वायड ने भी विस्फोटक वस्तु की पुष्टि की