सोशल साइट्स पर इन दिनों एक फर्जी पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में आप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल से कह रहे हैं कि पंजाब में पार्टी हार रही है, इसलिए आप अपनी रैलियां कम कर दें. पंजाब के स्थानीय नेताओं को चुनावी रैलियों में प्राथमिकता दें. हालांकि सच यह है कि संजय सिंह ने कोई ऐसा लेटर लिखा ही नहीं है.
दो दिन पहले इस फर्जी लेटर की शिकायत भी लुधियाना में दर्ज कराई गई है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैप्टन अमरिंदर के समर्थकों ने इस लेटर को वायरल किया है. पोस्ट में संजय सिंह सलाह दे रहे हैं कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे अनुकूल नहीं हैं. अगर पंजाब में सरकार बनाने में नाकाम रहे, तो हम आपको इस परिणाम से अलग रख सकते हैं. इसलिए आप पंजाब में अपनी रैलियां कम कर दें.
लेटर में आगे जिक्र है कि अगर एक साल पहले ये चुनाव होते तो आप को बहुमत मिल जाता. पिछले एक साल में कई घोटालों की वजह से आप की छवि खराब हुई है, जिनमें दिल्ली सरकार के मंत्री तक शामिल हैं. वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह की इमेज अच्छी है और वे पंजाबी भी हैं. पंजाबी एक बाहरी को अपने सीएम के तौर पर क्यों देखना चाहेंगे? पार्टी के मीडिया प्रभारी ने इस लेटर को पूरी तरह से फर्जी बताया है. दीपक वाजपेयी ने कहा कि इसके खिलाफ लुधियाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.