aap-punjab-congress

पंजाब मेँ चुनाव नजदीक है और ऐसे मेँ आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के उपाध्यक्ष कर्नल सीएम लखनपाल और पार्टी के तीन अन्य वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. जाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कर्नल लखनपाल तथा आप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल इकबाल पन्नू, सचिव पी के शर्मा तथा एक अन्य नेता भरपूर सिंह के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की.

गौरतलब है कि कर्नल लखनपाल पंजाब में आप के संस्थापकों में से एक है. कर्नल लखनपाल ने कहा कि वह आप की नीतियों और सिद्धांतों के कारण इसमें शामिल हुए थे लेकिन अब इस पार्टी में सिद्धांतों से समझौता किया जाने लगा है और मनमाने तरीके से निर्णय लिया जा रहा है.

आप ने अपनी स्थापना के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने और इसे समाप्त करने का संकल्प लिया था लेकिन इस दिशा में अब कोई भी पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन में पार्टी कार्यकर्ताओं की राय नहीं ली जा रही है और ऐसे उम्मीदवारों को थोपा जा रहा है जिनकी छवि साफ सुथरी नहीं है.

उन्होंने सवाल किया कि पार्टी विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता में आती है तो वह स्वच्छ प्रशासन कैसे देगी? आप में रुपए लेकर टिकट दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टिकट के लिए लेन-देन किए जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वे जमीनी स्तर पर पार्टी में काम कर रहे थे और लेन-देन की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

कर्नल लखनपाल ने कहा कि वह और उनके साथी टिकट के लिए कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं बल्कि पंजाब के विकास और इसके लिए उसकी नीतियों से प्रभावित होकर इसमें शामिल हुए हैं. कैप्टन सिंह ने इन आप नेताओं के कांग्रेस में शामिल किए जाने के बाद कहा कि पंजाब में आप दूसरे नम्बर पर है और उनकी पार्टी का असली मुकाबला आप से ही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here