पंजाब स्थानीय चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रदेश का प्रभारी बनाया है. आप की राजनीतिक मामलों की समिति पीएसी ने यह फैसला किया है. बताया जा रहा है कि पंजाब में पार्टी की पकड़ कमजोर होते देख यह फैसला लिया गया है.

पार्टी ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की है. इसमें बताया गया है कि पंजाब के राजनीतिक हालात और संगठन की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद सिसोदिया को यह जिम्मेदारी दी गई है. पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी आप को राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान संजय सिंह पंजाब में पार्टी प्रभारी थे. पंजाब और फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण सिंह ने प्रभारी का पद छा़ेड दिया था.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here