आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह को 18 दिन के भीतर दूसरी बार पुलिस ने हिरासत में लिया है। वे वाराणसी में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने के लिए जा रहे थे। इससे पहले उन्हें 4 अक्टूबर को लखीमपुर जाते समय हिरासत में लिया गया था।
पुलिस ने गणेशपुर तरना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर उन्हें रोका तो समर्थकों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। इस पर 26-27 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले जाया गया है। जबकि संजय सिंह मौके पर गाड़ी में बैठे हैं।
पुलिस का कहना है कि तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने की अनुमति वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन से नहीं मिली है। वहीं, संजय सिंह का कहना है कि जब अन्य राजनीतिक पार्टियां कार्यक्रम और रैलियां कर रही हैं तो उनकी पार्टी के आयोजन में प्रशासन को क्या आपत्ति है।
उधर, वाराणसी के आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि पुलिस ने संजय सिंह को अवैध तरीके से हिरासत में लिया है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है।
इधर, हिरासत में लिए जाने के बाद आप सांसद ने राज्य सभा के सभापति से गुहार लगाई। उन्होंने ट्वीट कर कहा- माननीय सभापति जी मुझे गैरकानूनी ढंग से वाराणसी शिवपुर में भारी पुलिस बल के साथ रोका गया है। मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है। कृपया तत्काल हस्तक्षेप करें।
माननीय सभापति जी मुझे गैरकानूनी ढंग से वाराणसी शिवपुर में भारी पुलिस बल के साथ रोका गया है मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है कृपया तत्काल हस्तक्षेप करें। pic.twitter.com/6oxdFTQBcG
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 21, 2021
कचहरी से मलदहिया तक जानी थी यात्रा
आम आदमी पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को वाराणसी के कचहरी स्थित आंबेडकर पार्क से मलदहिया स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल तक तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली जानी थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी की इस यात्रा को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
इसके साथ ही आयोजन से जुड़े लोगों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 149 के तहत नोटिस देकर कहा गया है कि अगर वह यात्रा में शामिल होंगे तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को उनके घर में नजरबंद किया है। कचहरी और मलदहिया चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।