नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। एमसीडी चुनावों के आते ही आम आदमी पार्टी मुश्किलों में भी इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली एतिहासिक जीत के बाद एमसीडी चुनावों में मुंह के बल गिरने से आप के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के भीतर ही बिगुल फूंक दिया है। भगवंत मान ने तो पार्टी से बाहर जाने के भी संकेत दे दिए हैं।
भगवंत मान ने कहा कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी मोहल्ला क्रिकेट की तरह बर्ताव कर रही है। हार के कारणों को खंगालने के बजाय हम ईवीएम पर निशाना साध रहे हैं। पंजाब चुनाव को लेकर उन्होने कहा कि हार के कारणों पर जाने की जरूरत नहीं हैं हम बिना कैप्टन के मैदान में उतरे थे। हारने के चांसेस ज्यादा पहले से ही थे।
गौर हो कि मान ने पंजाब के चुनावों में 100 से ज्यादा रैलियां की थी। लेकिन एमसीडी के चुनाव में वो दिल्ली में एक भी रैली करने नहीं आए। उन्होने कहा कि मैं बाहर जा रहा हूं वापस आने के बाद सभी विकल्पों पर मंथन करूंगा और विचार लूंगा। वहीं आप के नेता मयंक गांधी ने एमसीडी में हार के लिए पार्टी के अंहकार को कारण बताया है।