नई दिल्ली (ब्यूरो,चौथी दुनिया): उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वहां की सभी पार्टियां गंभीरता के साथ तैयारी कर रही हैं। राजनीतिक के जानकारों का ऐसा मानना है कि बीजेपी, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में इस दिलचस्पी को और बढ़ाने के लिए इस चुनाव रणभेरी में आम आदमी पार्टी भी कुछ योगदान देने जा रही है।
Read Also: विधानसभा चुनाव सामने, पर उत्तर प्रदेश में सारे राजनीतिक दल दिशाहीन : कलह और कलुष के दलदल में सभी दल
अरविंद केजरीवाल के प्लान के मुताबिक उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ेंगे नहीं बल्कि बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक पंजाब और गोवा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत उत्तर प्रदेश में झोकेगी। पार्टी प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेगी। हालांकी पार्टी ने ये साफ किया कि वो किसी भी पार्टी के पक्ष में वोट नहीं मांगेगी।
Read Also: उत्तर प्रदेश में हवाई सर्वे की हवा से फूल रही भाजपा : तैयारी भले न हो, उत्साह ज़रूर है
पार्टी का कहना है कि वो उत्तर प्रदेश में नोटबंदी के नुकसान को लोगों तक पहुंचाएगी। आप जनता तक ये संदेश पहुंचाएगी कि नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है जो बीजेपी द्वारा किया गया है। आप का कहना है कि इस तरह से वो राजनीति की एक नई परिपाटी की शुरुआत करना चाहती है। ताकि पार्टियां वोटबैंक से ऊपर उठकर कुछ अलग कर सकें।
Adv from Sponsors