आमिर खान प्रोडक्शंस ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि लाल सिंह चड्ढा शूटिंग टीम ने लद्दाख में एक शूटिंग लोकेशन को प्रदूषित किया और उस जगह को गंदा छोड़ दिया। आमिर खान की टीम ने लोकेशन को गंदा छोड़ने के आरोपों से इनकार करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है।

बयान के मुताबिक, हमारे पास साफ सफाई की देखरेख के लिए एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि शूटिंग स्थल को हर समय कचरा मुक्त रखा जाए। शूटिंग के आखिरी में जांच की जाती है कि किसी तरह की कोई गंदगी न फैली हो। जब हम किसी जगह को छोड़ते हैं तो उसे साफ-सुथरा ही छोड़ते हैं।

बयान में आगे आमिर खान की टीम ने कहा, हमारा मानना है कि किसी ने हमपर झूठे आरोप लगाए हैं और शूटिंग स्थल पर गंदगी फैलाने की अफवाह फलाई है। हम ऐसे दावों का पुरजोर खंडन करते हैं। हम किसी भी समय जांच करने की अनुमति देते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
लद्दाख से वायरल हुए वीडियो क्लिप में आरोप लगाया था कि आमिर खान की टीम ने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की और इलाके की सफाई किए बिना ही निकल गए। इस वीडियो में टीम की इस्तेमाल की गई पानी की बोतलें जगह-जगह बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं। दीया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर किया।

Adv from Sponsors