भोपाल। प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं पर कांग्रेस ने रोष जताया। रोशनपुरा चौराहा पर केंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान सवाल उठाया गया है कि गुंडे, बदमाश, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और उन्हें दस फीट गड्ढे में गाड़ने की मंशा रखने वाले सीएम शिवराज बाल अपराध को लेकर खामोश क्यों हैं?
प्रदेश में लगातार हो रहीं बलात्कार की घटनाओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में रौशनपुरा चैराहे से एक कैंडल मार्च निकाला गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक मसूद ने कहा कि मध्यप्रदेश में नाबालिग बच्चियों से बलात्कार और यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक ओर जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान स्वयं को मामा कहकर प्रदेश की भांजियों की सुरक्षा का दम भरते हैं, वहीं उनकी नाक के नीचे मध्यप्रदेश के कईं जिलों में आए दिन बच्चियों से बलात्कार, यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल है। मुरैना, गुना, ग्वालियर, खण्डवा आदि जिलों में 36 घंटों में 4 नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं घटित हुईं हैं, यह सरकार की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है।
दी श्रद्धांजलि, रखी मांगें
कैंडल मार्च निकालकर मृत बालिकाओं को नम आखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर दोषियों पर शीघ्र क़ानूनी कार्यवाही की मांग की गई।