उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पोलिंग बूथ नंबर 369 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. घटना उस समय हुई जब आज सुबह मतदान के दौरान व्यक्ति ने बीजेपी के झंडे से जूता साफ कर लिया. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा.

बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब मतदान करने आया एक व्यक्ति बीजेपी के झंडे से अपना जूता साफ़ कर रहा था. इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता की नज़र उसपर पड़ गई. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. मामले की खबर लगते ही पार्टी के बाकी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और उस व्यक्ति से हाथापाई करने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा. गनीमत रही कि इस हंगामे से मतदान प्रभावित नहीं हुआ.

आपको बता दें कि यूपी के जौनपुर जिले में छठे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. जौनपुर संसदीय सीट से बीजेपी के कृष्णा प्रताप सिंह मौजूदा सांसद हैं. साल 2014 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के सुभाष पांडे पर 1,46,310 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. कृष्णा को 3,67,149 जबकि सुभाष पांडे को 2,20,839 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में सपा तीसरे और आम आदमी पार्टी पांचवें स्थान पर रही थी. गौरतलब है कि बीजेपी मोदी लहर के सहारे 15 साल बाद जौनपुर की सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी.

Adv from Sponsors