नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कर्नाटक के एक मंत्री और राज्य की महिला कांग्रेस चीफ के यहां छापा मारा। छापेमारी में भारी गड़बड़ी देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक विभाग को 162 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली। जिसमे 41 लाख रुपये की नकदी और जेवरात भी बरामद किए गए।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने पिछले सप्ताह गोकाक और बेलगाम के मंत्री रमेश एल जरखिहोली और कांग्रेस महिला चीफ लक्ष्मी के परिसरों पर छापेमारी की। छापेमारी में बेनामी संपत्तियों के अलाबा बिना जानकारी वाले कई सारे निवेश भी जानकारी में आए।
हालांकि कांग्रेसी नेता बेनामी संपत्ति के मामले को नकार रहे हैं उन्होने छापेमारी को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होने कहा आयकर विभाग को हमने पूरा सहयोग किया और आगे भी करते रहेंगे। लेकिन हमारे खिलाफ गलत जानकारी फैलाईं जा रही है।