सोमवार को जम्मू और कश्मीर के डोडा ज़िले में एक सड़क पर गिरने के बाद मिनीबस के टूट जाने से छह यात्रियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
जम्मू से एक भारतीय वायु सेना (IAF) के हेलीकॉप्टर को घायलों को निकालने और शवों को निकालने के लिए एक ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया था।
यह घटना जम्मू-कश्मीर के डोडा में मछलीपाल कहार मार्ग पर हुई।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना हुई क्योंकि मिनीबस के चालक ने अंधे मोड़ पर बातचीत करते हुए वाहन से नियंत्रण खो दिया। एक अधिकारी ने कहा कि कलनई नदी के तल पर उतरने से पहले वाहन दो भागों में टूट गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस दुर्घटना में जानमाल के नुकसान पर नाराज़गी जताई। पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।
Anguished by the loss of lives due to a bus accident in Doda.
All possible assistance is being provided to the injured and I pray for their speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 12, 2021