आज किसान आंदोलन के जहां 6 महीने पूरे हो गए, वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने भी अपने कार्यकाल के 7 साल पूरे कर लिए। भाजपा अपनी सरकार की 7वीं सालगिरह पर आज कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी, लेकिन किसान आंदोलन के सबसे बड़े संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि हमने 26 मई को मोदी सरकार के पुतले जलाने का भी आह्वान किया है। हमारे समर्थन में लोग अपने घरों, दुकानों, वाहनों समेत सोशल मीडिया पर काले झंडे लगाकर किसान विरोधी-जनता विरोधी मोदी सरकार का विरोध करेंगे।
किसानों के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है। दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Adv from Sponsors