देश में शुक्रवार को कोरोना के 43,640 नए मरीजों की पहचान हुई। 56,643 ठीक हुए और 722 की मौत हो गई। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 14,034 की कमी आई। अब एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख से कम हो गया है। कुल 4.90 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। मौत का आंकड़ा 81 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 684 मरीजों ने जान गंवाई थी। वहीं, नए मरीजों का आंकड़ा 8 दिन से 50 हजार से कम बना हुआ है।

लगातार 51वें दिन दैनिक ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है. कोरोना संक्रमण की दैनिक सकारात्मकता दर 2.35% है। यह लगातार 26 दिनों से 5% से कम है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4,95,533 हो गए हैं। सक्रिय मामलों को लेकर राहत भरी खबर यह है कि 97 दिनों के बाद यह आंकड़ा 5 लाख से कम दर्ज किया गया है।

कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों का सिर्फ 1.62% ही हैं। देश भर में अब तक 2,96,05,779 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं. बीमारी से रिकवरी दर बढ़कर 97.06% हो गई है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बना हुआ है, वर्तमान में यह 2.50% है।

Adv from Sponsors