दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले भले ही बीजेपी एक और बड़ी जीत का दावा कर रही है। लेकिन उनका आंतरिक सर्वे कुछ और कहा रहा है। खबर है की अपने उम्मीदवारों को लेकर पार्टी ने जो सर्वे कराया था, उसमे आड़े से ज़्यादा के हार की भविष्यवाणी हो गई है।
इसके बाद बीजेपी ने अपने कई उम्मीदवारों का पत्ता काटने का फैसला किया है। सूत्र बताते हैं कि, इस बार करीब 40 फीसदी पुराने सांसदों को नहीं मिलेगा टिकट। इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी हैं।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि लगभग 40 प्रतिशत सीटों पर नए चेहरे उतारे जाने की संभावना है। और ये फैसला आलाकमान इसी हफ्ते ले लेंगे। अगले दो-तीन दिनों में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया जाएगा।
पहले चरण में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 91 उम्मीदवारों के नामों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
चुनाव से पहले बीजेपी अपने नए उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए कम से कम एक महीने का समय देना चाहती है।