18 अगस्त 2020 को रावेरखेड़ी में मराठा साम्राज्य के सबसे महान पेशवा श्रीमंत बाजीराव बल्लाल भट्ट की 320वीं जयंती के मौके पर समिति के लोगों ने मशहूर शायर और हिस्टोरियन नूह आलम और मध्यप्रदेश शासन की पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषाठाकुर जी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था, जहां नूह आलम पेशवा बाजीराव के जन्म के संदर्भ में अपना व्याख्यान भी दिया।
कार्यक्रम के आयोजक अपूर्व भोगले थे , इस मौके पर श्री श्रीपाद कुलकरणी बांगर साहब भी मौजूद थे, उन्होंने भी अपनी ज़िंदगी के 20 साल इस समाधि स्थल की ख़िदमत में लगा दिए, जिसके लिए शब्दों में कुछ बोल पाना मुमकिन ही नहीं है।
ब्युरो: चौथी दुनिया
Adv from Sponsors