नई दिल्ली, (विनीत सिंह) :  दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो जुड़वां बच्चों की वॉशिंग मशीन में गिरकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक़्त हुआ जब बच्चों की मां उन्हें घर में खेलता हुआ छोड़कर पास की दुकान से डिटर्जेंट लेने गई थी। जब वह लौटकर घर आई तो उसके बच्चे कहीं दिखाई नही दिए इसके बाद पुलिस को कॉल किया गया। काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे मशीन के वाटर टैंक में मिले। पानी में डूबकर दोनों की मौत हो चुकी थी.  बच्चों की उम्र 3 साल थी.
यह हादसा रोहिणी के विजय विहार इलाके का है. मृत बच्चों का पिता कोटक महिंद्रा बैंक का इम्प्लॉई है जिसका नाम रविंद्र है. रवींद्र की फैमली में पत्नी राखी और तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा 10 साल और दो जुड़वां निशांत और नक्षय तीन साल के थे। जिनकी मौत हुई।
यह हादसा 1 बजे के आसपास हुआ जब राखी घर पर वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी। इसके बाद राखी डिटर्जेंट लेने घर से बाहर गयी और करीबन 5 से 6 मिनट में घर पर वापस आ गयी लेकिन बच्चों का कहीं अता पता नही था. काफी खोजने के बाद राखी ने पुलिस को कॉल किया। जब बच्चों के पापा ऑफिस से घर आए तो उन्हें मशीन के टैंक में पाया। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here