निरंजन  : तीर्थयात्रा पर सऊदी अरब के जेद्दा गए पश्‍चिम बंगाल के 27 तीर्थयात्रियों के लापता होने की खबर आ रही है. जेद्दा पहुंचने के बाद भी तीन दिनों तक जब ये 27 तीर्थयात्री होटल नहीं पहुंचे, तो इन्हें भेजने वाले टूर ऑपरेटर ने बीते हफ्ते मुंबई एटीएस से संपर्क किया. पुलिसवालों के मुताबिक, पूर्व में इस एजेंट के द्वारा भेजा गया एक और आदमी लापता हो गया था, इसलिए इस बार उसने खुद पुलिस से संपर्क किया. पुलिसवाले सभी संभावनाओं के मद्देनजर अपनी जांच कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें तीर्थ के नाम पर बाहर गए लोग लापता हो गए. हाल ही में बगदाद की तीर्थ यात्रा पर गए दो युवक लापता हो गए थे. वे दोनों भी पश्‍चिम बंगाल के ही रहने वाले थे. 2014 में भी इराक यात्रा पर गए मुंबई के कल्याण के चार युवक लापता हो गए थे. बाद में खबर आई कि वे इराक की सीमा पार करके सीरिया चले गए और आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गए.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here