“ आइ माँझी काड़ूबाई “ सीरीयल सेट पर २७ फ़िल्म मज़दूर कोरोना पॉज़िटिव पाए गए

379

मान श्री अमित देशमुख [ संस्कृत मंत्री – महाराष्ट्र ] से मुलाक़ात कर उन्हें जानकारी दी कि “ आइ माँझी काड़ूबाई “ सीरीयल सेट पर २७ फ़िल्म मज़दूर कोरोना पॉज़िटिव पाए गए और जिसमें वरिष्ठ अभिनेत्री आशालता वबगाओंकार जी की कोरोना संस्क्रिमित होने से उनकी मृत्यु हो गयी ।

प्रडक्शन हाउस और प्रडूसर ने कई दिनो से छुपाया हुआ था की उनके सेट पर २७ लोगों को कोरोना पॉज़िटिव हुआ है ।जब खबर बाहर आयी जब हमारे बीच आशाताई नहीं रही ।

सतारा ज़िल्ला में इस सीरीयल की शूटिंग की जाति है ।हमने मंत्री महोदय से माँग की प्रडूसर ,प्रडक्शन हाउस और चैनल पर कड़क कारवाई की जाए ,साथ ही वरिष्ठ अभिनेत्री जी के घर वालों को आर्थिक मदत की जाए और सभी मज़दूरों और कलाकारों का इलाज सही तरह से चल रह है या नहीं इसकी जानकारी ली जाए ।

हमने संस्कृत मंत्री जी से माँग की मुंबई ,मुंबई के आस पास ज़िल्लो और पूरे महाराष्ट्र में जाह – जाह शूटिंग होती है सब सेट की जाँच की जाए की वो लोग महाराष्ट्र सरकार के नियमो का पालन कर रहे है ya नहीं ।जो लोग नियमो का पालन नहीं कर रहे है ऐशे प्रडक्शन हाउस ,प्रडूसर और चैनल के सारे इजाज़त को रध कर दिया जाए ।

पूरे महाराष्ट्र में प्रडक्शन हाउस ,प्रडूसर और चैनल सरकार के नियमो का पालन नहीं कर रहे है ,जिससे मज़दूरों और कलाकारों की जान ख़तरे में है ये जानकारी उन्हें दी ।उन्होंने सभी सेंटों की जाँच की जाएग और जो भी लोग सरकार के नियमो का पालन नहीं कर रहे है उनका सभी पर्मिशन रध किया जाएगा और उनपर क़ानूनी करवाई की जाएगी ।

सुरेश श्यामलाल गुप्ता
अध्यक्ष
ऑल इंडियन सिने वर्करस असोसीएशन
AICWA

Adv from Sponsors