मुंबई पुलिस ने पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पति को मौत के घाट उतारने वाले शख्स को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी इरफ़ान शेख को मुंबई के एंटोप हिल इलाक़े से गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि इरफ़ान शेख मृतक की पत्नी से न सिर्फ छेड़छाड़ बल्कि उसे प्रताड़ित भी करता था. वारदात के दिन भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद मृतक ने इरफ़ान शेख की पिटाई कर थी. वहीं मौका पाते ही इरफ़ान शेख ने मृतक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. लेकिन हत्यारा इरफ़ान शेख तक तक चाकू से वार करता रहा जब तक मृतक जमीन पर नहीं गिर गया.
वहीं हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद इरफ़ान शेख मौके से फरार हो गया. जिसके बाद मृतक के भाई ने उसे अस्पताल जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर उसकी पत्नी और परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और वारदात के कुछ ही घंटों के बाद वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस ने इरफ़ान शेख को धर दबोचा.
वडाला पुलिस स्टेशन के अधिकारीयों के मुताबिक इरफ़ान शेख पर इलाक़े में चोरी के कई मामले दर्ज हैं और लोगों के उसकी दहशत है.
वहीं एक दूसरे मामले में पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बीते 16 अप्रैल का है. जहां देर रात पत्नी की टीवी और मोबाइल पर फ़िल्में और वीडियो देखने की आदत से परेशान पति ने उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस की पूछताछ में पति ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि इस बात को लेकर दोनों के बीच अकसर झगडा होता था. वारदात के दिन भी पति ने पत्नी को इसी आदत के लिए फटकार लगाई थी. जिसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ था.