शारलोट: अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के शारलोट परिसर में मंगलवार को हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. विश्वविद्यालय के आपात प्रबंधन कार्यालय ने ट्वीट कर सभी को इस संबंध में आगाह किया.
BREAKING: Shots reported at University of North Carolina’s Charlotte campus. School on lockdown. https://t.co/AH5GHYswZz
— The Associated Press (@AP) April 30, 2019
इस शैक्षणिक सत्र के अंतिम दिन कक्षाएं खत्म होने से ठीक पहले शाम करीब छह बजे गोलीबारी हुई. विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘भागो, छुपो, लड़ो. खुद को तुरंत सुरक्षित करो.’’ स्थानीय आपात सेवाओं का कहना है कि दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. अन्य दो लोगों की स्थिति सामान्य है.
एनबीसी शारलोट ने गोली चलाने वाले की पहचान 22 साल के छात्र के रूप में की है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. शारलोट की मेयर वी लिलिज ने घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.