नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट नहीं बदल पाने की लाचारी बहुत से लोगों की हैं। कई ऐसे केस सामने आए हैं जो किन्हीं वजहों से तय समय पर अपने पुराने नोट नहीं बदल पाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐसे मामलों पर संज्ञान लिया था। अगर आपके पास भी पुराने नोट पड़े हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है।
सरकार नोट वापिस लेगी या नहीं इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई है लेकिन पुराने नोटों को एक और काम में इस्तेमाल किया जा सकता है। ओडिशा के लछमन नाम के छात्र ने पुराने नोटों से बिजली पैदा करने का तरीका खोज निकाला है। छात्र का दावा है कि 500 रुपये के नोट से 5 वोल्ट तक की बिजली पैदा की जा सकती है।
छात्र के मुताबिक नोट पर लगी सिलिकॉन कोटिंग को निकाल कर उसे धूप दिखाई होगी। उसके बाद नोटों से बिजली पैदा की जा सकती है। छात्र ने पुराने नोट से एलईडी बल्ब और पंखा भी चला कर दिखाया। छात्र का ये प्रयोग काफी चर्चा में है। सरकार की तरफ से भी लछमन से अपने दावे का साबित करने के लिए कहा गया है। अगर लछमन का प्रयोग सही साबित होता है तो आने वाले वक्त में नोटों का सही इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल तो सिर्फ एक रौशनी दिखाई दी है।