नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दर्दनाक बस हादसा हो गया है जिसमें 25 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 40 बच्चे घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल की बस एक ट्रक से जा टकराई. यह हादसा अलीगंज रोड पर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक़ सड़क पर अधिक कोहरा होने की वजह से ये हादसा हुआ. इस हादसे में अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. यह बस जेएस विद्या पब्लिक स्कूल की थी जिसमें 50-60 बच्चे सवार थे। बस की भिड़ंत जिस ट्रक से हुई वो सामने की तरफ से आ रहा था और उसमें बालू लदी हुई थी.
भीषण कोहरे की वजह से सभी स्कूलों को छुट्टी करने का आदेश दिया गया है लेकिन यह स्कूल खुला था जिससे स्कूल प्रशासन के ऊपर सवाल उठते हैं. एसडीएम मोहन सिंह ने बताया की 20-25 बच्चे सरकारी अस्पताल में भारती हैं जबकि 15 बच्चों को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.