13-mobile-number

हाल ही में मोबाइल नंबर को लेकर खबरें गर्म हो रही थी कि जल्द ही सभी मोबाइल नंबर को बदल दिया जाएगा. जी हां, ख़बरों का कहना था कि अब मोबाइल नंबर 10 अंकों का नहीं बल्कि 13 अंकों के साथ आएंगे. साथ ही ये भी बताया जा रहा था कि 1 जुलाई 2018 के बाद नया नंबर लेने पर 13 अंक वाला मोबाइल नंबर मिलेगा. लेकिन आपको बता दें कि यह खबर पूरी तरह सही नहीं है.

दरअसल सिम आधारित मशीनों के बीच (एम2एम) संवाद के लिए जल्द ही 13 अंकों की नई नंबर सीरीज को इस्तेमाल किया जाएगा. इसका इस्तेमाल इंटरनेट के जरिए निगरानी कैमरे और कार ट्रेकिंग जैसे विभिन्न उपकरणों के नियंत्रण के लिए किया जा सकेगा. हालांकि, मोबाइल नंबरों 10 का अंकों वाला ही रहेगा.

ये भी पढ़ें: Video: हार्दिक पटेल और एजाज़ खान ने जमकर निकाली मोदी पर भड़ास

ख़बरों का मानना है कि दूरसंचार विभाग ने भारत संचार निगम (बीएसएनएल) सहित अन्य कंपनियों को सूचित किया है कि 13 अंकों की नंब​र सीरीज का इस्तेमाल मशीन टु मशीन (एम2एम) संवाद में किया जाएगा. एम2एम संवाद में जहां 13 अंकों वाली नंबर योजना का उपयोग एक जुलाई 2018 से होगा वहीं मोबाइल फोन नंबरों के लिए 10 अंकों की मौजूदा व्यवस्था कायम रहेगी.

मोबाइल नंबर की नई सीरीज आने से सभी सेवाप्रदाता कंपनियों को अपना सिस्टम अपडेट करना होगा. यह भी दावा किया गया था कि इस संबध में मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सॉफ्टवेयर को 13 अंकों के मोबाइल नंबर के अनुसार अपडेट कर लें, ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here