11 CRPF jawans killed in encounter with Naxals in Chhattisgarh's Sukma

नई दिल्ली : सुकमा में  चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में 12 जवान शहीद हो गए जबकि सात जवान घायल हो गये हैं। यह घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है।

यह हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। एएसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसकी पुष्टि कर दी है।इसी इलाके में अगस्‍त 2010 में 76 जवान शहीद हुए थे।

हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग नक्सलियों पर गोलियां चलाई। लंबे समय तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही। जानकारी के अनुसार जवानों के खाने के समय हमला किया गया। अचानक हुई फायरिंग की चपेट में जवान आ गए।

सूचना मिलने के बाद एक घायल जवानों को लाने के लिए सुकमा से सीआरपीएफ की एक बैकअप पार्टी मौके के लिए रवाना की गई। घायल जवानों को सुकमा लाकर हेलिकॉप्टर से जगदलपुर रवाना करने की तैयारी है। इसके लिए जगदलपुर से सुकमा के लिए हेलिकॉप्टर भी भेजा गया है। मौके से हताहत हुए जवानों के शव भी लाए जा रहे हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here