प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुम्भ में पहली बार किन्नरों ने शाही स्नान करके सदियों से चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है। अब कुंभ में पहली बार किन्नर समाज की हिमांगी अब कथा भी सुनाएगी।
शनिवार से शुरू होने वाली कथा को लेकर भारत साधु समाज का अखाड़ा जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दिया है। मुंबई की रहने वाली है हिमांगी सखी ने बताया कि, उन्होंने 18 साल की उम्र में वृदावन के इस्कॉन से शास्त्रों का अध्ययन किया है। कम उम्र में माता पिता की मृत्यु होने के बाद ही उनके मन में यह जिज्ञासा थी की वो धर्म की तरफ ध्यान दें.
इससे पहले हिमांगी ने मुंबई में पहली बार कथा कहीं थी जिसमे हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे.अब तक विदेशों में वो 25 कथा कर चुकीं हैं. उन्होंने बताया वह इंग्लिश-गुजराती-पंजाबी हिंदी भाषा समेत 5 में कथा कहती है.वेद व्यास प्रिया स्वामी की मैं कथा कहने की कोई फीस नहीं लेती जो प्रसाद या चढ़ावे में आता है उसी से जीवन यापन करती हूँ।