10 unknown facts about Sundar Pichai

नई दिल्ली : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज पूरी दुनिया में पिचाई को जाना जाता है. चेन्नई में जेंमे सुन्दर पिचाई आज पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन चुके हैं. वो तकनीकी दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं। आज भारत में उनकी तनख्वाह को लेकर बहुत चर्चा होती है लेकिन पिचाई का जीवन शुरू से ही ऐसा नहीं था। वो एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में थे और यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी महनत करनी पड़ी है। तो आज उनके सुन्दर पिचाई के जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बाते बताने जा रहे हैं.

1. पिचाई ने आईआईटी से पढ़ाई की है और इसके बाद उन्होंने स्टेनफर्ड यूनिवर्सिटी और वार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से अपनी आगे की पढ़ाई की है। जब वो स्कॉलरशिप लेकर विदेश जाने वाले थे तो उन्हें बाहर भेजने के लिए उनके पिता को अपनी सारी जमापूंजी लगानी पड़ी थी।

2. सुंदर पिचाई का पूरा नाम है सुंदरराजन पिचाई। सुंदर जब छोटे थे तो इनके परिवार के पास कार और टीवी तक नहीं था और यहां तक कि एक स्कूटर लेने के लिए भी सुंदर के पिता को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

3. एंड्राइड ओएस की सफलता के पीछे सुंदर का बहुत बड़ा हाथ है लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि उनको पहली बार फोन तब देखने को मिला जब वो 12 साल के हुए।

4. सुंदर को बचपन से ही फोन नंबर तुरंत ही याद हो जाते थे। इसके साथ ही वो तकनीक में भी गहरी रूचि रखते थे।

5. इनकी मां एक स्टेनोग्राफर के रूप में काम करती थीं और इनके पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजिनियर थे।

6. ऐसी अफवाह है कि कुछ साल पहले ट्विटर ने उन्हें अपने साथ लाने की कोशिश की थी लेकिन गूगल ने उन्हें जाने से रोकने के लिए उनको बहुत अच्छा पैकेज ऑफर किया था।

7. फुटबॉल और चेस के साथ-साथ उन्हें क्रिकेट खेलना भी बहुत पसंद है। वो अपने स्कूल में क्रिकेट टीम के चैंपियन हुआ करते थे।

8. ऐसा कहा जाता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने भी उन्हें कंपनी का तीसरा सीईओ बनने का ऑफर दिया था।

9. सुंदर पिचाई को मीठा बिल्कुल पसंद नहीं था और यही वजह है कि वो पायसम में सांभर मिला लिया करते थे।

10. पिचाई ने अपना पहला मोबाइल फोन 1995 में खरीदा और पहला स्मार्ट फोन 2006 में।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here