क्रिसमस का अवकाश होने के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में कारोबार बंद है. पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ बंद हुए. 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से बाजार बंदअब 26 दिसंबर को बाजार में होगा कारोबार
सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. दरअसल, 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. यही वजह है कि शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में कारोबार बंद है. अब 26 दिसंबर यानी गुरुवार को शेयर बाजार खुलेंगे.
मंगलवार को बाजार में आई थी गिरावट
इससे पहले मंगलवार को देश के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 अंक पर और निफ्टी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,214.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 41,702.98 के ऊपरी स्तर और 41,423.07 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी ने 12,283.70 के ऊपरी और 12,202.10 के निचले स्तर को टच किया.
मंगलवार को शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही. इंडसइंड बैंक (1.69 फीसदी), ओएनजीसी (1.08 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.73 फीसदी), भारती एयरटेल (0.59 फीसदी) व हीरो मोटो कॉर्प (0.57) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एचसीएल टेक (1.88 फीसदी), रिलायंस (1.59 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.00 फीसदी), टीसीएस (0.78 फीसदी) और एलटी (0.73 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी रही और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 2.45 अंकों की गिरावट के साथ 14,820.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 2.30 अंकों की तेजी के साथ 13,384.33 पर बंद हुआ.
अगले 2 दिन बाजार के लिए अहम
अगले दो कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी अहम हैं. दरअसल, पिछले हफ्ते रिकॉर्ड बढ़त के बाद सोमवार और मंगलवार को भारतीय बाजार में सुस्ती रही. अब देखना अहम होगा कि गुरुवार को भारतीय बाजार का क्या रुख रहता है. बता दें कि अमेरिका में गुरुवार को बेरोजगारों के आरंभिक दावे और बेरोजगारी दर के नवंबर के आंकड़े जारी होंगे. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेतों का असर भी देखने को मिल सकता है. बाजार की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान पर बनी रहेगी.