भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाजपा में उन्हें सौतेले बेटे जैसा महसूस होता है. हाल में वे यशवंत सिन्हा के गैर राजनीतिक मंच राष्ट्र मंच से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि अब वे खुली हवा में सांस लेने वाले आजाद शख्स हैं. शत्रुघ्न के भाजपा से काफी समय से अच्छे संबंध नहीं रहे हैं. वे पटना साहिब से भाजपा के सांसद हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे बोलने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं दिया है.

शत्रुघ्न ने कहा कि राष्ट्र मंच से ज़ुडने के बाद मैं कह नहीं सकता कि कितना आजाद महसूस कर रहा हूं. खुली हवा में सांस लेने का मजा ही कुछ और है. अब मैं देश की बेहतरी के लिए काम करूंगा. अपनी बात खुलकर कहूंगा.

हालांकि उन्होंने कहा कि राष्ट्र मंच कभी चुनाव नहीं लड़ेगा. हम समाज में बदलाव के लिए काम करेंगे. हम किसान आत्महत्या और वित्तीय मामलों पर काम करेंगे. बेरोजगारी, आंतरिक और बाह्य सुरक्षा पर भी हम सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here