दुष्कर्म के आरोपी बिशप मुल्लाकल के खिलाफ गवाही देने वाले फादर कट्टाथारा का सोमवार को जालंधऱ में शव पड़ा हुआ मिला. बता दें कि इस मामले में फादर कट्टाथारा एक प्रमुख गवाह थे. इस मामले को लेकर फादर कट्टाथार ने बयान भी दिया था, जिसमें उन्होंने बिशप मुल्लाकल को आरोपी बताया था.
क्या है मामला
केरल की नन ने बिशप फ्रैंको मुल्लाकल के ऊपर वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2016 तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया, इसके बाद पीड़ित नन इस मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. लेकिन मामला दर्ज करने के 100 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी बिशप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिसके बाद पीड़ित नन और उसके साथ दूसरे ननों ने भी उसका साथ दिया और धरना प्रदर्शन करके प्रशासन पर दबाव बनाया ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
बता दें कि आरोपी बिशप मुल्लाकल को राजनीतिक तौर बहुत असरदार समझा जाता है, जिसके कारण पीड़ित नन ने अदालत से कई बार कहा भी था कि आरोपी इस मामले को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. यहां तक कि पीड़ित नन ने वैटीकन में इस मामले को लेकर पोप को पत्र लिखा था कि बिशप राजनीतिक तौर पर बेहद मजबूत है जिसके कारण वो इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है.