मुंबई में 20 जून से महाराष्ट्र सरकारने ऐड ,सिरियल ,फिल्म और वेबसिरीज की शूटिंगको कुछ नियमो और शर्तके साथ शूरु करनेकी परमिशन दी गई है , उसीके संदर्भमे ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन [ AICWA ] के प्रतिनिधीमंडल आज महाराष्ट्रके *स्वास्थमंत्री मा राजेश टोपेजीसे मुंबई स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और प्रोडक्शन हाऊसके मुताबिक फिल्म ,सिरियल , वेबसिरीजमे जितने भी आर्टिस्ट , कर्मचारीवोको ,शूटिंगके दौराण उपस्थित रहना जरुरी होगा उस सभी आर्टिस्ट और कर्मचारीवो का संबधित प्रोडक्शन हाऊस और प्रडूसर ने स्वास्थ बिमा निकलना अनिवार्य करणा चाहीये और *बाक़ी सभी माँगी को भी उनके सामने रखा गया , जो सरकारने नियम और शर्ते रखी है उसी को पुरा करते हुए शूटिंग शुरु करणे की परमिशन देनी चाहिए ऐसी मांग ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन की प्रतिनिधी मंडलके और से की गई. और तत्काल मा स्वास्थ मंत्रीजीने लिखितमे महाराष्ट्र के सांस्कृतिक विभागके प्रमुख अधिकारी और फिल्मसिटीके [ एम.डी ] को इस संदर्भमे निर्देश दिये है.
इस दौरान ऑल इंडियन सिने वर्कर्स *असोसिएशनके राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्तामहासचिव प्रसाद खामकर और पदाधिकारी कुंदनजी पाटील* उपस्थित थे.