पांच दशकों से अधिक समय तक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सबसे भयावह स्थिति में, 16 बिहार के कमांडिंग अधिकारी सहित बीस भारतीय सेना के जवानों को लद्दाख की गैलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने हिंसक झड़पों में सोमवार रात को मार दिया गया था, जहां पर प्रतिबंध था दोनों तरफ सेना चल रही थी। सेना ने कहा कि दोनों तरफ से हताहत हुए हैं। पीएलए पर बीजिंग चुप। नई दिल्ली में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिन में सेना और सैन्य ब्रास के बारे में जानकारी देते हुए, प्रधान मंत्री के निवास पर देर रात बैठक के लिए गए, जहाँ वह गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक करेंगे।
वहीँ प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और ग्रह मंत्री शहीदों की शहादत पर मौन है|
जबकि,ट्विटर पर लोग सवाल पूछ रहे हैं,अपना ग़ुस्सा जाता रहे हैं,जानना चाहते हैं की प्रधानमन्त्री चुप क्यूँ हैं
Why is the PM silent?
Why is he hiding?Enough is enough. We need to know what has happened.
How dare China kill our soldiers?
How dare they take our land?— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2020
सब याद रखा जायगा,, जिस तरह मोदी जी ने देश की जनता के साथ धोखा किया,,, pic.twitter.com/8I52Tdszkz
— Hashim हाशिम (@MD___hashim) June 17, 2020
Can PM ban Chinese products supply in India.
1. Xiaomi, 2.Oppo, 3. Vivo,4. One+,5.Huawei .If Abhinandan was released within 2 days. Can PM release our brave soldiers captured by china within 2 days ??? Waiting for the same tweet from PM #TeachLessonToChina pic.twitter.com/EdEDIm6XwO— VIKAS B S (@titanvikas) June 17, 2020
Why modi ji is silent on china?#chinaindiaborder#ChinaIndiaFaceoff#Ladakh #LadakhBorder pic.twitter.com/QpbUZoCXGv
— Sajid (@Sajjuism) June 16, 2020
Why @narendramodi is still silent on the killing of Indian Soldiers. Why he yet not said anything on it.
Simply he is in fear to fight with China and address the nation. #indiachinastandoff #frightenedmodi— Kaushal (@Kaushal40958094) June 17, 2020