बिहार: लोकसभा चुनाव 2019 में भले ही BJP-JDU साथ लड़ने का दावा कर रहे लेकिन अंदरखाने दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता इस गठबंधन से खुश नहीं हैं। दोनों पार्टियों ने हाँथ तो मिला लिया है दिल नहं मिला पाए हैं और ये कल देखने को भी मिला। शुक्रवार को बिहार के हाजीपुर में एनडीए कि बैठक थी और इसी बैठक में जदयू और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त हंगामा हो गया। राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी-जदयू कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई और मारपीट की भी नौबत आ गई।

इतना ही नहीं, हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने पहुंच जदयू नेताओं से बदसलूकी की और मंच से नेताओं को उतारने की कोशिश भी की।

दरअसल, बिहार चुनाव के मद्देनज़र कल NDA की बैठक थी जिसमे इन बातों पर चर्चा होनी थी कि किन मुद्दों को लेकर प्रचार प्रसार किया जाए। इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा ने कहा कि फिलहाल राम मंदिर के मुद्दे को किनारे कर के ही प्रचार किया जाए, बस इसी बात पर सभा में भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे। भरी सभा में भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंच के सामने पहुंच जदयू नेताओं से बदसलूकी की और उनसे हाथापाई भी।

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता जबरदस्त हंगामा करने लगे और मंच के नजदीक पहुंच टेबल पीटने लगे। मंच से उतर स्थानीय बीजेपी विधायक ने समझाने की भी कोशिश की। इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से ही मंदिर मुद्दे पर बयान को लेकर माफी भी मांगी। मगर हंगामा यहीं नहीं रुका और हाथापाई भी होने लगी।

Adv from Sponsors