लम्बे समय से तकलों का सन्नी के BJP से जुड़ने की अटकलों का बाज़ार गर्म था लेकिन अब ये तय हो गया है कि सन्नी देओल आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे, गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. धर्मेंद्र और हेमा मलिनी के बाद अब सनी देओल (Sunny Deol) के बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने पूरी तरह तय हो गई है. BJP अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के साथ सनी देओल की फोटो वायरल हुई थी. अमित शाह से बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को पंजाब से चुनाव लड़ाने की बात कही थी.

अमित शाह बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को पंजाब से चुनाव लड़ाना चाहते हैं और वे इस बात के लिए उन्हें किसी भी तरह राजी करवाना चाहते हैं. हालांकि कुछ समय पहले खबर आई थी कि धर्मेंद्र को सनी देओल का राजनीति में आना पसंद नहीं है. हालांकि सनी देओल (Sunny Deol) और अमित शाह के बीच क्या बात हुई थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया था. लेकिन अब सूत्रों से ये पता चला है कि पंजाब में गुरदासपुर से सन्नी का नाम तय हो गया है.

धर्मेंद्र 2004 में बीजेपी की टिकट पर बीकानेर से लोकसभा चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत भी हासिल की थी. लेकिन बाद में उनका राजनीति से मोहभंग हो गया. हेमा मालिनी (Hema Malini) भी बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. हेमा मालिनी 2014 में मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं और इस बार भी वे मथुरा से ही बीजेपी उम्मीदवार भी हैं. हालांकि हेमा मालिनी बीजेपी से राज्यसभा में भी रह चुकी हैं. इस तरह अगर सनी देओल राजनीति में आते हैं तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी.

Adv from Sponsors