भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 10 दिन अस्पताल में रहकर शुक्रवार को घर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने स्वस्थ्य होने की सूचना सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने बीमार होने के दौरान उनके लिए चिंता की।

कमलनाथ को 9 जून को गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अचानक बीपी बढ़ जाने और Corona के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था। डॉक्टरों की बड़ी टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही थी। हालांकि दो दिन बाद ही कमलनाथ ने ट्वीट कर खुद के स्वस्थ्य होने की सूचना दी थी। साथ ही ये भी कहा था कि फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आर्बजर्वेशन में रखने के लिए कहा है। जिसके बाद से वे मेदांता हॉस्पिटल के 15वें फ्लोर पर रूम नंबर 4412 में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

इस बीच देशभर के कांग्रेसजन से मिलने के लिए पहुंचे थे। भोपाल से कई विधायकों ने भी उनसे मुलाकात की थी। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए नाथ के स्वस्थ होने की कामना की थी। गौरतलब है कि कमलनाथ पिछले कई दिनों से दिल्ली में ही रह रहे हैं और इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ गई थी।

Adv from Sponsors